Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha)में RJD नेता (rjd leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने SIR पर अपनी बात रखी,इससे पहले जैसे ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (speaker) से इसकी इजाजत मांगी, तभी सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। तेजस्वी(Tejashwi Yadav) ने कहा कि ये इस सरकार का आखिरी सत्र है और इसके बाद हम सभी को चुनाव के लिए मैदान में जाना है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि जनता का वोटर लिस्ट से नाम ना कटे, साथ ही सीएम (cm nitish kumar) को भी संबोधित करते हुए ये मांग की। उन्होंने कहा कि ये इस सरकार का आखिरी सत्र है और अगर इस दौरान हमसे या हमारे किसी विधायक से कोई गलती हुई हो तो हम इसके लिए माफी मांगने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों का ही ये मकसद होना चाहिए कि कैसे बिहार (bihar) का विकास हो। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि जब राज्य में जाति आधारित जनगणना में 9-10 महीने लगे थे, तो फिर 25 दिन में कैसे आठ करोड़ लोगों का पहुंचा जा सकता है।
#BiharVidhansabha #ElectionCommission #TejashwiYadav #BiharVoterListRevision #SIRProcess #NitishKumar #BiharAssemblySession #TejashwiYadavOnSIR #TejashwiYadavOnVoterListVerification #BiharVoterListVerification #VoterID #Aadhaar #DocumentVerification #VoterRegistration #VoterDeletion #SpecialIntensiveRevision
~HT.410~CO.360~ED.110~GR.124~